मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी डिग्री पर आयुर्वेदिक क्लिनिक चलाने वाले 2 काबू

10:11 AM Jul 08, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

पंचकूला, 7 जुलाई (हप्र)
भारतीय चिकित्सा परिषद सेक्टर-3 द्वारा वर्ष 2022 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर क्लिनिक संचालन के एक गंभीर मामले में दर्ज एफआईआर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला पुलिस ने डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, डॉ. कृष्ण कुमार व डॉ. वीरेन्द्र कुमार जो कि मूल रूप से पानीपत के रहने वाले है, पर आरोप है कि उन्होंने बिहार के पटना स्थित राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा संस्थान से अनुभव के आधार पर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करवाया था। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर वे हरियाणा के पानीपत समालखा में आयुर्वेदिक क्लिनिक चला रहे थे, जबकि राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, बिहार राज्य के इस संस्थान से जारी प्रमाण पत्र पर हरियाणा में क्लिनिक संचालन मान्य नहीं है।
इन दोनों आरोपियों ने अपने परिचित चन्द्र भूषण चौधरी की मदद से हरियाणा में प्रमाण पत्र का माईग्रेशन और रिन्यूवल करवाया, परंतु संबंधित रिकॉर्ड भारतीय चिकित्सा परिषद सेक्टर-3 के पास उपलब्ध नहीं था, जिससे मामला संदेहास्पद बन गया। मामले की जांच कर रही सेक्टर-21 पुलिस चौकी के इंचार्ज ने की।

Advertisement

Advertisement