मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गाड़ी सहित 2 गिरफ्तार, 500 ग्राम हेरोइन बरामद

07:05 AM Feb 11, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

अम्बाला शहर, 10 फरवरी (हप्र)
गांव शाहपुर जीटी रोड के पास सीआईए-2 की टीम ने 2 आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य साढ़े 3 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान मनीष निवासी करधान अम्बाला व सुनील कुमार उर्फ राणा निवासी दयाल बाग महेशनगर अम्बाला के रूप में हुई है। दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते हैं जो जीटी रोड के रास्ते शाहपुर के पास मादक पदार्थ लेकर गुजरेंगे। पुलिस ने गाड़ी सहित काबू किया।

Advertisement

Advertisement