कबूतरबाजी के 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
अम्बाला शहर, 21 दिसंबर (हप्र)
थाना सेक्टर-9 अम्बाला शहर में दर्ज कबूतरबाजी के चलते धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धीरेन्द्र पाल उर्फ डेविड निवासी बठिंडा व एक आरोपी महिला के रूप में हुई है। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
इस संबंध में रेशम सिंह निवासी नजदीक बस स्टैंड दुर्गानगर अम्बाला शहर ने 5 अगस्त, 2024 को थाना सेक्टर-9 अम्बाला शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 2 जनवरी से 10 जनवरी, 2024 के दौरान आरोपी धीरेन्द्र पाल उर्फ डेविड व आरोपी महिला ने उसे विदेश भेजने के मामले में उससे लाखों रुपये हड़पने की धोखाधड़ी करने का आपराधिक कार्य किया है। जीरकपुर में प्रापर्टी का कारोबार करने के लिये जाने वाले रेशम सिंह के अनुसार आरोपी डेविड विसन उर्फ डीके भी जीरकपुर में प्रापर्टी का और विदेश भेजने का काम करता है। यहीं आरोपी ने उसे विदेश भेजने की बात कही और विश्वास दिलाया कि वहां नौकरी भी दिलवा देगा। इसके लिए आरोपी ने 2 लाख रुपये दुर्गानगर अम्बाला शहर स्थित कार्यालय से ले गया। इसके बाद विभिन्न समय पर गूगल पे के माध्यम से और पैसे लिए, लेकिन विदेश नहीं भेजा।
आरोपियों ने पैसे वापस मांगने पर कई दिन टाला और बाद में धमकी दी कि यदि उसने दिये गये रुपये मांगे या जीरकपुर में आया तो गोली मार देगा। रेशम के अनुसार आरोपी ने दावा किया था कि उसकी पुलिस व बड़े-बड़े नेताओं तक पहुंच है, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। उसने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके कड़ी कार्रवाई करने व हड़पे गए पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।