For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने के 2 आरोपी काबू

07:05 AM Mar 21, 2024 IST
क्रेडिट कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी करने के 2 आरोपी काबू
Advertisement

फरीदाबाद, 20 मार्च (हप्र)
साइबर थाना एनआईटी प्रभारी अमित कुमार की टीम ने साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक दिल्ली के सुभाष नगर तथा सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है। 12 जनवरी को साइबर थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपियों ने सुनील के साथ क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झासा देकर 43500 रुपये की धोखाधड़ी की थी। दोनों आरोपियों को 14 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के साथ एक लड़की तथा दो अन्य लड़के शामिल हैं। आरोपी अर्टिगा गाड़ी में बैठकर ही क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करते थे और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनका कार्ड नंबर, सीवी मांगते थे। इसके बाद ये क्रेडिट कार्ड से पैसे अपने खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे। आरोपी
क्रेडिट कार्ड से पैसे असम के रहने वाले उनके साथी के खाते में डलवाते थे और वहां से पैसे यहां दिल्ली एनसीआर में निकलवा लेते थे। आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग अर्टिगा गाड़ी तथा 10600 नकद बरामद किए गए। पुलिस जांच में
सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी दिल्ली में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×