For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मच्छगर गांव में व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

09:56 AM Jul 07, 2025 IST
मच्छगर गांव में व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

बल्लभगढ़, 6 जुलाई (निस)
मच्छगर गांव में व्यक्ति पर गोली चलाने के मामले में क्राईम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस चौकी आईएमटी फरीदाबाद में गांव मच्छगर निवासी बंटी ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की वह अपने गांव के प्लॉट में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। उसी समय अंकित निवासी गांव मच्छगर वहां आया तथा प्लाट के बाहर गाली गलोच कर व गोली चलाकर वहां से चला गया। जिसके बाद हमने बाहर निकलकर देखा तो वह माता चौक पर अपने अन्य साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर बैठकर वहां से भाग गया और हम भी वापस अपने प्लॉट में आकर बैठ गए कुछ देर बाद अंकित व अनिल फिर अपनी मोटरसाईकिल पर वहां आए तथा उस पर गोली चलाते हुए वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में थाना सदर बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कियी गया। मामलें में अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने अंकित व अनिल वासी गांव मच्छगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया की दोनों आरोपी दोस्त है तथा अंकित का पूर्व में शिकायतकर्ता बंटी के साथ झगड़ा हुआ था। जिसकी रंजिस रखते हुए उसने बंटी पर गोली चलाई थी। अनिल वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल चला रहा था। अनिल का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी अनिल को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement