मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 लाख का साइबर फ्रॉड करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

07:17 AM Feb 04, 2025 IST

बल्लभगढ़, 3 फरवरी (निस)
साइबर अपराध थाना बल्लभगढ़ की टीम ने टेलीग्राम टास्क में ठगी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसका मामला थाना साइबर अपराध बल्लभगढ़ में दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस की टीम के पवन, श्योराज, भूपेन्द्र, मंजीत व सागर, बलकेश ने अर्जुन भार्गव और हर्षित सोड को जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जोधपुर राजस्थान के रहने वाले हैं। मामले में चावला कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को उसके व्हाट्सएप नम्बर पर एक अनजान कॉल आया। जिसने शिकायतकर्ता को गूगल पर होटल और स्टे हाउस के रिव्यू देने के लिए कहा।
जिसके लिए उसको पैसे दिए जाएंगे। ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता को टेलीग्राम पर एक आईडी का लिंक भेजा। जिसके बाद शिकायतकर्ता को 900 रूपए विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्राप्त हुए। फिर अगले दिन उसी प्रकार से रिव्यू के लिए 3650 रूपए प्राप्त हुए फिर अगले दिन 13 जनवरी 2024 को 2400 रूपए प्राप्त हुए। एक अन्य टेलीग्राम आईडी से संपर्क किया गया और शिकायतकर्ता को वेलफेयर टास्क में पैसे लगाने को कहा। शिकायतकर्ता ने 10,79,000 रुपये लगा दिए, जब शिकायतकर्ता ने 5,00,000 रूपए निकालने चाहे तो प्लेटफार्म को फ्रीज कर दिया। शिकायतकर्ता को मालूम हुआ किसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है, जिस पर उसकी शिकायत थाना साइबर क्राइम बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

Advertisement