For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑटो चुराने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

07:14 AM May 29, 2025 IST
ऑटो चुराने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

फरीदाबाद (हप्र) :

Advertisement

अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने वाहन चोरी के एक मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मनीष निवासी एसजीएम नगर ने पुलिस थाना में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है। 28 मार्च को सायं 8 बजे अपना ऑटो घर के बाहर गली मे खड़ा किया था। सुबह करीब 7 बजे मैंने अपना आॅटो देखा तो वहां पर नही था जिसे किसी अंजान व्यक्ति ने चुरा लिया था। इस शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गोविंद व चांद खान वासी गांव अनखीर सुरजकुण्ड को सेक्टर 48 एरिया से ऑटो सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गांव अनखीर में रहते है तथा नशा करने के आदी है जिन्होंने अपनी नशा पूर्ति के लिए ऑटो चुराया था। आरोपियों ने पूछताछ मे ऑटो चोरी की वारदात का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है। दोनों आरपियों को माननीय अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement