ढाबा मालिक पर जानलेवा हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार
सोलन (निस) : धर्मपुर पुलिस ने लगभग चार महीने पहले सनवारा में एक ढाबे पर खाना खाने आए तीन युवकों द्वारा ढाबा मालिक पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इसी वर्ष 8 अगस्त यूपी के बिजनौर के नजीबाबाद के सादात गांव निवासी सोलंकी ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि जब वह रात के समय किसान ढाबा सनवारा में अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। ढाबा में कुछ लोग खाना खा रहे थे तो इसी दौरान रात को करीब 1.15 बजे तीन व्यक्ति ढाबे में आये व ढाबे की मालकिन से बहसबाजी करने लगे। शोर सुनकर ढाबा मालिक भी वहां पर आ गये उसी समय इन तीनों व्यक्तियों ने अपनी कार से डंडे निकालकर उन पर हमला बोल दिया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहे थे। अंतत: पुलिस ने दो आरोपी, अंबाला के नारायणगढ़ के दिलीप दुर्गा कालोनी निवासी 31 वर्षीय आशीष व नारायणगढ़ के ही भुरांवाला निवासी 25 वर्षीय अंकुश सैनी को नारायणगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।