1.18 करोड़ की साइबर ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार
नारनौल, 25 नवंबर (हप्र)
साइबर थाना की टीम ने साइबर फ्राॅड के मामले में संलिप्त दो आरोपियों संजय कुमावत और विनोद को गिरफ्तार किया है। आरोपी टेलीग्राम टास्क पर ऑनलाइन कार्य का झांसा देकर साइबर फ्राॅड करने मामले में संलिप्त थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जयपुर (राजस्थान) क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
जांच में पुलिस ने पता लगाया कि साइबर फ्राॅड में आरोपी विनोद के बैंक खाते का इस्तेमाल हुआ था।
आरोपी साइबर जालसाजों के साथ मिलकर काम करता था। आरोपी फ्रॉड की राशि को विभिन्न खातों में भेजने का काम करता था। पुलिस ने आरोपी से 20 हजार रुपये और विभिन्न बैंकों की 6 चेकबुक, 3 पासबुक, 9 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। शिकायतकर्ता सुनील कुमार वासी खैराना ने साइबर फ्रॉड की शिकायत देते हुए बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है। ऑनलाइन काम करने के लिए 12 जुलाई को उसे एक वेबलिंक मिला। आरोपियों ने उसे एक ग्रुप ज्वाइन करवाया। इसमें रोजाना वेबसाइट पर कुछ टास्क पूरे करने थे। जिसके बदले वेबसाइट पर बने उसके अकाउंट में कुछ रुपये जमा हो गए। जिनको शिकायतकर्ता ने अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। उसके बाद 13 जुलाई को उसको एक टास्क दिया, जिसको पूरा करने पर शिकायतकर्ता के अकाउंट में 12000 रुपये दर्शाए गए। उसके बाद साइबर ठग शिकायतकर्ता से टास्क पूरा करवाते व अलग-अलग कई अकाउंटों में उससे रुपये डलवाते रहे व उसके वेबसाइट पर बने अकाउंट में रुपये बढ़ते गए। शिकायतकर्ता ने अलग-अलग तिथियों में कुल एक करोड़ 18 लाख 47 हजार 353 रुपये जमा करवा दिए। बाद में उसे कोई पैसे नहीं मिले।