दुकानदार पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
08:10 AM Mar 11, 2025 IST
Advertisement
पानीपत, 10 मार्च (हप्र)
सीआईए-1 टीम ने रिफाइनरी टाउनशिप गेट नंबर 2 के सामने किरयाना दुकान संचालक पर पिस्तौल से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को रविवार देर शाम गुप्त सूचना पर ददलाना पूल के पास से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान मनीष उर्फ बिहारी निवासी कुताना व शुभम निवासी सरफाबाद माजरा करनाल के रूप में हुई। सीआईए-1 प्रभारी एसआई संदीप ने बताया कि थाना सदर में विनोद निवासी बांसा करनाल व हाल ददलाना ने पुलिस को शिकायत दी थी। दोनों को सोमवार को न्यायायल में पेश किया गया, शुभम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया और मनीष को 1 दिन के रिमांड पर लिया है।
Advertisement
Advertisement