Punjab Accident : बरनाला में 2 हादसे, धुंध से नहीं दिखा ट्रक, पीछे से टकराई बस, महिला सहित 3 लोगों की मौत
रविंदर शर्मा/बरनाला, 4 जनवरी (ट्रिन्यू)
Punjab Accident : बरनाला जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। संगरूर जिले के खनौरी बॉर्डर पर किसानों की आयोजित की जा रही महापंचायत में भाग लेने जा रहे किसानों की बसआज बरनाला में हादसा ग्रस्त हो गई।
मिली जानकारी के मुताबकि, हादसे में एक महिला सहित 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का कारण घनी धुंध को बताया जा रहा है। बरनाला में घने कोहरे के कारण खनोरी बॉर्डर पर जा रही किसानो की एक बस ट्रक से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि हादसा मोगा नेशनल हाईवे पर हुआ। धुंध के कारण दिखाई न देने के कारण एक ट्रक अचानक बस के आगे आ गया। हालांकि बस चालक ने ब्रेक लगाई लेकिन बस फिर भी ट्रक के पिछले हिस्से टकरा गई। इससे बस में अफरा-तफरी मच गई और कई किसान गंभीर रूप से घायल हों गए, जिन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
कोठा गुरु जिला बठिंडा से टोहाना जा रही एकता किसान यूनियन उगराहां की बस पलट गई है। हादसे में जसवीर कौर पत्नी जीत सिंह, सर्बजीत कौर पत्नी सुखानंद नंबरदार की मौत हो गई।
वहीं, दूसरे हादसे में भाकियू एकता सिद्धूपुर की बस भी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कई किसान घायल हो गए हैं। इस मौके पर किसान नेता नारायण दत्त ने कहा कि मौके पर अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछने कोई भी सरकारी अफसर, नेता नहीं पहुंचा।
गौरतलब है कि हरियाणा के टोहाना और पंजाब के मोगा में 4 और 9 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन (SKM) द्वारा महापंचायतें आयोजित की जानी है, जिसमें तीन कृषि कानूनों पर प्रस्ताव पारित किए जाने पर चर्चा की जाएगी।