ग्रैप 4 के तहत 3 निर्माण साइट पर 2.25 लाख जुर्माना
जींद, 21 नवंबर (हप्र)1
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान ग्रैप-4 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसके तहत दो स्थानों पर निर्माण बंद करवाए गए। 3 स्थानों पर ग्रैप 4 के उल्लंघन पर 2.25 लाख रुपए जुर्माना किया गया।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा जिले में ग्रैप 4 को लागू करवाने बारे गंभीर हैं। उनके निर्देश पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अश्विनी ने बृहस्पतिवार को जींद में कई जगह दस्तक दी। क्षेत्रीय अधिकारी अश्विनी के अनुसार ग्रैप-4 के तहत जिले में किसी भी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ के कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों के उल्लंघन पर दो निर्माण स्थलों को तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा तीन अन्य निर्माण स्थलों पर कुल 2.25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिलावासियों से अपील की है कि वे निर्माण और तोड़फोड़ जैसे प्रतिबंधित कार्यों से बचें और जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग करें।
सड़कों पर पानी का छिड़काव
डीसी मोहम्मद इमरान रजा के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों के तहत जींद शहर की सड़कों पर और नरवाना में एचएसआईडीसी की सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।