For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एससी, बीसी चौपालों की मरम्मत के लिए 2.13 करोड़ मंजूर : बड़ौली

08:48 AM Jun 14, 2024 IST
एससी  बीसी चौपालों की मरम्मत के लिए 2 13 करोड़ मंजूर   बड़ौली
Advertisement

सोनीपत, 13 जून (हप्र)
राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा सरकार गरीबों लोगों के कल्याण के लिए अनेक कार्य कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने सोनीपत जिले में 59 एससी व बीसी चौपालों की मरम्मत के लिए 2.13 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है। विधायक बड़ौली ने कहा कि चौपालों के सौंदर्यीकरण से एससी व बीसी समाज को बहुत लाभ मिलेगा, क्योंकि जिनके पास अपने बच्चों के विवाह व अन्य कार्यक्रम के लिए जगह नहीं है, वे इन चौपालों में अपने कार्यक्रम कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इन चौपालों में सोनीपत विधानसभा क्षेत्र की 11 चौपालों की मरम्मत के लिए 22 लाख 27 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें गांव चिटाना, ककरोई, करेवड़ी, रतनगढ़, रोलद लतीफपुर, थरिया व उल्देपुर शामिल हैं। गोहाना विधानसभा क्षेत्र की 16 चौपालों की मरम्मत के लिए 50 लाख 61 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे, जिनमें गांव आंवली, गढ़ी सराय, जसराना, कटवाल, लाठ, पुठी, रभड़ा, रूखी व वजीरपुरा शामिल हैं। खरखौदा विधानसभा क्षेत्र की 22 चौपालों की मरम्मत के लिए एक करोड़ दो लाख 92 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें गांव बरोणा, बिधलान,खांडा, खुर्मपुर, कुंडल, मंडोरी, मौजमनगर, नसीरपुर चौलका, पाई, पीपली, प्रह्लादपुर, रामपुर, रिढाऊ, सेहरी, सिलाना, सिसाना-2 व थाना कलां में चौपालों की मरम्मत की जायेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement