कनीना, 1 अप्रैल (निस)वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले सैनिकों के परिजनों को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सम्मानित किया है। यह सम्मान प्राप्त करने वालों में कनीना के शहीद का परिवार भी शामिल है जिन्हें मंगलवार को सिटी पुलिस थाना इंचार्ज की उपस्थिति में सेना के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। युद्ध के दौरान 1971 युद्ध मे शहीद हुए कनीना निवासी शहीद सुमेर सिंह को बांग्लादेश देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेजकर सम्मानित किया है। 1831 मीडियम यूनिट, रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल निशिकांत श्रीवास्तव के निर्देश पर कनीना पहुंचे सूबेदार मेजर धर्मबीर सिंह व नायक प्रवीन कुमार ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित करने के बाद कनीना के सिटी थाना इंचार्ज रविन्द्र सिंह, एएसआई सतीश कुमार, कमल सिंह, सुनील कुमार की उपस्थिति में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा भेजा गया प्रस्तति पत्र व स्मृति चिन्ह को परिजनों को सौंपा। मेजर धर्मवीर सिंह ने बताया की बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया था, जिसे शहीद सुमेर सिंह के परिजनों सुनील कुमार व अन्य को सौंप दिए हैं। शहीद सुमेर सिंह अमर रहे के नारों के बीच सम्मान प्राप्त कर शहीद के परिजन भावुक हो गए। मेजर धर्मबीर सिंह ने कहा कि 1971 में भारत-पाकिस्तान के मध्य युद्ध हुआ था जिसमें बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली थी। बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना द्वारा युद्ध में हिस्सा लेने वाले भारतीय शसस्त्र बलों के 1600 शहीदों को ‘मुख्तिजुधों समनाना’ के साथ सम्मानित करने का फैसला किया गया था।