मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नहीं पहना था हेलमेट, सड़क हादसे में 19 साल के योगेंद्र की गयी जान

08:43 AM Apr 24, 2024 IST
Advertisement

बल्लभगढ़, 23 अप्रैल (निस)
राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन फ्लाई ओवर पर चढ़ते वक्त तेज रफ्तार से आ रहे पानी के टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक पलवल से दिल्ली की ओर किसी काम के चलते जा रहा था। युवक को चाचा व स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। थाना सिटी पुलिस ने पानी के टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव तिगांव शिव मंदिर एकता इन्कलेव निवासी हरकेश ने बताया कि उन्होंने योगेंद्र को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सेक्टर 8 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। चाचा हरकेश ने बताया कि हादसे के दौरान उनको कोई हेलमेट नहीं मिला। अंदेशा है कि योगेन्द्र में हेलमेट का प्रयोग नहीं किया हुआ था। योगेन्द्र के सिर पर गंभीर चोट आई थी। बस स्टैंड पुलिस चौकी इंचार्ज जगबीर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं युवक ने हेलमेट लगा रखा था कि नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement