मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में 10 सीटों के लिए बनाए 19 हजार 812 मतदान केंद्र

10:48 AM May 05, 2024 IST
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल।

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 4 मई
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हर वोट का महत्व होता है, इसलिए प्रत्येक मतदाता का यह कर्तव्य बनता है कि वह एक दिन देश के नाम अवश्य करे।
उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि 25 मई को होने वाले लोकसभा के आमचुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें। अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 10 हजार 363 स्थानों पर 19 हजार 812 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। इनमें 13 हजार 588 ग्रामीण क्षेत्र में और 6 हजार 224 शहरी क्षेत्र के पोलिंग बूथ शामिल हैं। शहरों में 2400 स्थानों पर तथा गांवों में 7 हजार 963 स्थानों पर पोलिंग बूथ बनाए हैं।
अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से नेत्रहीन दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए एपिक कार्ड और फोटो वोटर स्लिप ब्रेल लिपि में छपवाई है। ब्रेल बैलेट पेपर तथा ईवीएम पर स्लिप की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिसमें व्हीलचेयर की व्यवस्था, मतदान केंद्रों में रैम्प और परिवहन की सुविधा शामिल है। सभी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और वापस घर छोड़ने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जो मतदाता चलने में असमर्थ हैं, उन दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैम्प की व्यवस्था भी की जाएगी। उनकी सहायता के लिए एनसीसी, एनएसएस और रेडक्रॉस वॉलंटियर्स की भी व्यवस्था की जाएगी। नेत्रहीन दिव्यांग मतदाता और असक्त दिव्यांग मतदाता जो मशीन का बटन दबाकर वोट डालने में असमर्थ हैं, वे वोट डालने के लिए एक सहयोगी को अपने साथ लेकर जा सकते हैं। सहयोगी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

Advertisement

दिव्यांग सहयोगी को ले जा सकेंगे वोटिंग कक्ष तक

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग मतदाता जो स्वयं ईवीएम का बटन दबाकर वोट डालने में समर्थ हैं, उन मतदाताओं के साथ आने वाले सहयोगी दिव्यांग मतदाता को वोटिंग कक्ष तक ले जा सकते हैं। लेकिन सहयोगी वोटिंग कक्ष के अंदर नहीं जा सकते हैं। अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़, 41 हजार 353 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें 1 करोड़ 6 लाख 34 हजार 532 पुरुष, 94 लाख 6 हजार 357 महिला तथा 464 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

छठे दिन 75 नामांकन, आंकड़ा पहुंचा 200 पार

चंडीगढ़, 4 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा में लोकसभा की दस सीटों के लिए नामांकन-पत्रों का आंकड़ा 200 पार कर गया है। नामांकन के छठे दिन प्रदेशभर में कुल 75 नामांकन-पत्र दाखिल हुए। अभी तक कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक 35 और गुरुग्राम संसदीय सीट पर 33 नामांकन-पत्र जमा हुए। प्रदेश में अभी में 211 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। 6 मई तक नामांकन-पत्र दाखिल हो सकेंगे। 7 मई को छंटनी और 9 मई नामांकन-पत्र वापसी की आखिरी तारीख है।
शनिवार को प्रदेश की हॉट सीट में शुमार रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने अपना पर्चा दाखिल किया। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान, पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, पूर्व स्पीकर डॉ़ रघुबीर सिंह कादियान, रोहतक विधायक बीबी बतरा, बादली विधायक कुलदीप वत्स व कलानौर विधायक शकुंतला खटक सहित कई दिग्गज नेता इस दौरान मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर, सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा से भाजपा प्रत्याशी डॉ़ अशोक तंवर का नामांकन-पत्र दाखिल करवाया। इस दौरान तंवर ने भी सिरसा में रोड-शो किया। इस दौरान बिजली मंत्री व हिसार से भाजपा प्रत्याशी चौ़ रणजीत सिंह, सिरसा से हलोपा विधायक गोपाल कांडा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रोड-शो के बाद सोनीपत से जजपा प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक का नामांकन जमा करवाया। अभी तक अम्बाला लोकसभा सीट पर 19, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 17, फरीदाबाद में 23, गुरुग्राम में 33, हिसार में 12, करनाल में 14, कुरुक्षेत्र में 35, रोहतक में 21, सिरसा में 21 तथा सोनीपत सीट के लिए 16 नामांकन दाखिल हुए हैं।

Advertisement

Advertisement