अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे 19 दुकानदारों, फड़ी वालों के काटे चालान
करनाल, 12 दिसंबर (हप्र)
शहर विशेषकर बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रवर्तन दल द्वारा जोन- 2 व 4 के कर्ण गेट, रेलवे रोड, पुराना बस स्टैंड रोड, महाराजा अग्रसेन चौक से आईटीआई चौक इत्यादि क्षेत्र का दौरा किया गया। इस दौरान अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे 19 दुकानदार व फड़ी वालों के चालान किए गए और उन पर 8 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने दी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान जिन दुकानदार व फड़ी वालों ने सड़क पर आगे तक सामान रखा हुआ था, उनके सामान को जब्त कर कब्जे में लिया गया है।
दौरे में दुकानों के आगे साफ-सफाई रखी जा रही है या नहीं, इसका भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सड़क पर फल-सब्जी इत्यादि की कुछ रेहड़ियां लगी मिलीं, जिन्हें चेतावनी देकर मुगल कैनाल स्थित अस्थायी मंडी में भेजा गया। निगम के प्रवर्तन दल द्वारा बाजारों का कई बार दौरा किया गया और अतिक्रमण न करने को लेकर चेतावनी देकर छोड़ा गया। उन्होंने वाहन चालकों से भी पुन: आह्वान किया कि वे अपने वाहनों को पुरानी सब्जी मंडी, ओल्ड एमसी बिल्डिंग, जरनैली कोठी क्षेत्र व रामलीला ग्राउंड में बनाए गए पार्किंग क्षेत्र में ही अपने वाहन को पार्क करें। इस दौरे में सफाई निरीक्षक ऊषा रानी व मनदीप सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक गुलाब सिंह व प्रवेश कुमार, ट्रिगर मास्टर गुरदेव सिंह तथा उनकी मोटीवेटर टीम उपस्थित रही।