मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

8.50 करोड़ से होगा जाखल की 19 सड़कों का कायाकल्प : बबली

10:36 AM Feb 09, 2024 IST

टोहाना, 8 फरवरी (निस)
प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित हुई सड़कों को ठीक करने के लिए विशेष मरम्मत ग्रांट जारी की है। उपमंडल के कस्बा जाखल की 19 सड़कों के लिए 8 करोड़ 50 लाख 26 हजार रुपये की राशि मंजूर हुई है। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित हुई इन सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए और इनमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने बताया कि जाखल खंड के गांव कासमपुर से नड़ैल सड़क की मरम्मत पर 30 लाख 45 हजार, साधनवास बीएमबी पुल से म्योंद कलां सड़क पर 36 लाख 80 हजार, तलवाड़ा से चुलिया पंजाब बोर्डर तक 37 लाख 86 हजार, नड़ैल से उदयपुर सड़क पर 73 लाख 3 हजार, चांदपुर हैड से साधनवास सड़क पर 82 लाख 75 हजार, नन्हेड़ी से कंवलंगढ़ सड़क पर 67 लाख 58 हजार, नड़ैल से जाखल सड़क पर 59 लाख 53 हजार, सिंबलवाला रोड पर 34 लाख 31 हजार, नथूवाल से म्योंद सड़क पर 54 लाख 24 हजार, चिल्लेवाल से आबादी चिल्लेवाल सड़क पर 63 लाख 76 हजार, नथूवाल से चुहड़पुर सड़क पर 70 लाख 27 हजार, दिवाना से ढाणी टिब्बा सड़क पर 33 लाख, शक्करपुरा से ढाणी चिल्लेवाल सड़क पर 46 लाख, जाखल-धारसूल से ढाणी लाखुवाल सड़क पर 14 लाख 51 हजार, ढाणी तलवाड़ा से जाखल-कुलां रोड पर 24 लाख 45 हजार, नथूवाल-म्योंद रोड से ढाणी चिल्लेवाल पर 17 लाख, जाखल रोड स्कूल से गांव नड़ैल सड़क पर 39 लाख 58 हजार, ढाणी तलवाड़ा से बीएमबी ब्रिज साधनवास तक 31 लाख 65 हजार तथा साधनवास से कालिया पंजाब बोर्डर तक 32 लाख 98 हजार रुपये की राशि खर्च करके इन सड़कों की विशेष मरम्मत की जाएगी।

Advertisement

Advertisement