मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

घरेलू बिजली सप्लाई से जुड़ेंगी नांगल चौधरी की 19 बीपीएल कॉलोनियां

09:20 AM Jun 17, 2024 IST
Advertisement

नारनौल, 16 जून (हप्र)
दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम ने नांगल चौधरी क्षेत्र की 19 बीपीएल कॉलोनियों को घरेलू बिजली सप्लाई से जोड़ने का निर्णय लिया है। सिंचाई मंत्री एवं नांगल चौधरी के विधायक डाॅ. अभय सिंह यादव ने यह मामला विधानसभा में  उठाया था।
डाॅ. अभय सिंह यादव ने बताया कि नांगल चौधरी हलके की अधिकांश बीपीएल कालोनियां घरेलू सप्लाई से जुड़ी हुई नहीं है। जिसके परिणाम स्वरूप वहां रहने वाले लोगों को विशेषकर गर्मी के मौसम में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह मामला न केवल विधानसभा में उठाया अपितु कई बार बिजली निगम के चेयरमैन एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव से भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर इस विषय में चर्चा की गई। सरकार के स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि इन सभी कॉलोनियों को घरेलू सप्लाई से जोड़ा जाए। इन 19 कॉलोनियों के अतिरिक्त और भी यदि कोई कालोनी बची हुई पाई गई तो उनको भी घरेलू बिजली से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सभी कॉलोनियों को सड़क, बिजली और पानी तीनों मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का है जो अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिजली विभाग से संबंधित दो मामलों का विशेष रूप से उन्होंने विधानसभा में उल्लेख किया था। पहले मामले पर तो कार्रवाई शुरू हो गई है दूसरा मामला घरों के ऊपर से गुजरने वाले खतरनाक बिजली की लाइनों से संबंधित है, इसके बारे में भी सरकार के स्तर पर प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस पर भी शीघ्र ही दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम कार्रवाई प्रारंभ करेगा जिसमें रिहायशी इमारतों के ऊपर से गुजरने वाली छोटी तथा मध्यम श्रेणी की बिजली की लाइनों को
हटाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement