For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेयजल योजना पर होंगे खर्च 19.68 लाख रुपए : बावा हरदीप

06:59 AM Nov 09, 2024 IST
पेयजल योजना पर होंगे खर्च 19 68 लाख रुपए   बावा हरदीप
नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह डोली, लुनस, घडयाच, नंड एवं जगनी के लोगों की समस्याएं सुनते हुए।
Advertisement

बीबीएन, 8 नवंबर (निस)
उपमंडल की ग्राम पंचायत नंड में आयोजित कार्यक्रम में नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह ने चार पंचायतों के लिए बनाई पेयजल योजना से बचे हुए गांव को जोड़ने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए और मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि डोली, लुनस, घडयाच, नंड एवं जगनी के गांव के लिए एनडीबी पोषित पेयजल योजना के तहत 19.68 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना स्वीकृत हुई है। विधायक ने बचे हुए गांव को इस योजना से जोड़ने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए। विधायक ने कहा कि यह पेयजल योजना डोली, लुनस, घडयाच, नंड एवं जगनी, पंचायत के गांव के लिए बनाई गई। उन्होंने कहा कि योजना के तहत लगभग 35 किलोमीटर वितरण प्रणाली लाइनों को भी बिछाया जाएगा व दो नए पंप हाउसों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यह योजना पूर्णता ऑटोमेशन पर आधारित होगी। इस योजना से 5 पंचायतों के 33 गांव की जनता लाभान्वित होगी। कार्य प्रगति पर चला हुआ है । अगस्त 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर नंड की प्रधान सपना देबी, जुखाड़ी के प्रधान राकेश ठाकुर, लूनस के प्रधान रामगोपाल शास्त्री, उप प्रधान अमरनाथ, जगनी की पूर्व प्रधान हेम लता, पूर्व प्रधान राम आसरा, कमल कुमार, विजय पाल, बलविंद्र सिंह, शंकर दास शर्मा रानू, पूर्व प्रधान बग्गा राम व अन्यउपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement