मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ड्राफ्ट सूची में 1857 वोट गायब, कस्बा वासियों में रोष

07:06 AM Dec 22, 2024 IST

मंडी अटेली, 21 दिसंबर (निस)
अटेली नगरपालिका के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नपा की ड्राफ्ट मतदाता सूची हो गई है। ड्राफ्ट सूची में 4564 मतदाता हैं जबकि अक्तूबर में हुए विधानसभा चुनावों में 6421 वोट थे। तीन माह में ही 1857 वोट कम होने से कस्बे के नागरिकों में रोष है। हालांकि नपा द्वारा मतदाता सूची संबंधित आपत्ति या दावे के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक कर सकते हैं। अभी तक 370 आपत्ति आ चुकी हैं। रविवार 22 दिसंबर को भी मतदाता सूची के लिए आपत्ति व दावे लिये जाएंगे।
नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि नपा मतदाता सूची का ड्राफ्ट में प्रकाशित करने के बाद नागरिकों के देखने के लिए चस्पा दी थी। अब हरियाणा नगर पालिका निर्वाचन नियमावली 1978 के नियम 4 (3) के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए विभिन्न स्थानों पर दावे व आपत्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक दावे प्रस्तुत किये सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रकार के दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन आपत्तियों का निपटारा करेंगे आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है।

Advertisement

Advertisement