मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी नशा मुक्ति केंद्र से 18 युवक फरार

10:45 AM Jun 22, 2025 IST

संगरूर (निस)

Advertisement

फरीदकोट में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल 18 युवकों के फरार होने का मामला सामने आया है। नशा मुक्ति केंद्र गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चलाया जा रहा है। पुलिस ने फरार हुए युवकों में से 7 को दोबारा पकड़ कर केंद्र में भर्ती करवा दिया है, जबकि बाकियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस नशा करने के आदी युवकों को उनके परिवारों की सहमति पर दाखिल करवाया गया था । उन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के में नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया जा रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार दोपहर को ही मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बलतेज सिंह पन्नू ने डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी को साथ लेकर केंद्र का जायजा भी लिया था। लेकिन रात के समय केंद्र में दाखिल नौजवानों में से 18 युवक, वहां पर तैनात कर्मचारियों व सुरक्षा गार्ड्स को चकमा देकर फरार हो गए।

Advertisement
Advertisement