मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीकेआर काॅलेज के 18 विद्यार्थी अन्वेषक चयनित

08:00 AM Aug 14, 2024 IST

अम्बाला शहर, 13 अगस्त (हप्र)
छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने हेतु हरियाणा सरकार की योजना निपुण हरियाणा मिशन के लिए अम्बाला जिले से पीकेआर जैन पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सर्वाधिक छात्रों का चयन होने से कालेज में खुशी की लहर है। निपुण हरियाणा मिशन के तहत 11 दिवसीय कार्यक्रम के अंर्तगत चयनित उम्मीदवारों को विद्यालयों में सर्वे के लिए 2 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. मुदिता भटनागर व गतिविधि प्रभारी डॉ. अमनप्रीत जस्सर ने 25 छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओं को प्रशिक्षण के लिए कॉलेज बुलाया। इसमें से 18 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित कर सर्वे के लिए अम्बाला जिले के विभिन्न सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में क्षेत्र अन्वेषक के तौर पर 9 दिनों के लिए भेजा गया है। कॉलेज प्रबन्धक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, सचिव संजीव जैन, कैशियर पंकज जैन व मैनेजर गौरव जैन ने कहा कि हमारी संस्था सामाजिक व सरकारी कार्यों में अपना योगदान देने में अग्रणी है।

Advertisement

Advertisement