संकल्प पत्र के 18 वादे हुए पूरे 10 पर चल रहा काम : नायब
हिसार, 15 फरवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जाे वादे किए थे, उनमें से 18 को पूरा किया जा चुका है और 10 पर काम जारी है। वे शनिवार को भाजपा के हिसार नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याश्ाी प्रवीन पोपली के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि बाकी वादों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके अलावा भी जनता की मांगों व समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने हिसार शहर की जनता से आह्वान किया कि वह नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग दे। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार ही देश, प्रदेश व शहर का विकास करवाने में सक्षम होती है और विकास कार्यों में कोई अड़चन नहीं आती।
उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति व रीति विकास करवाने की रही है लेकिन कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल केवल अपना उल्लू सीधा करने के प्रयास में रहते हैं। ऐसे में ये दल अपनी भ्रमित बातों से जनता को बहकाने का प्रयास करते हैं, लेकिन जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है। जहां भी चुनाव हो रहे हैं, जनता कांग्रेस व विपक्षी दलों को ठिकाने लगा रही है और भाजपा को अपना रही है। इससे पहले जनसभा में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अशोक सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भ्याणा, विधायक रणधीर पनिहार, जिला प्रभारी जवाहर सैनी, प्रदेश मंत्री कैप्टन भूूपेंद्र, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री अनूप धानक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कृषि ट्रैक्टरों का सर्टिफिकेशन अब हिसार में होगा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कृषि ट्रैक्टरों के सीएमवीआर (केंद्रीय मोटर वाहन नियम) के प्रमाणीकरण का सर्टिफिकेट शनिवार से हिसार के उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान से मिलना शुरू हो जाएगा जिससे उत्तर भारत में कृषि जगत से जुड़े निर्माताओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में आज से कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ भी होने जा रहा है जहां से छोटे और सीमांत किसानों के लिए रोटावेटर, सुपर सीडर, लैंड लेवेलर, हल, ट्राली जैसी कृषि मशीनरी को किराए पर लिया जा सकेगा मुख्यमंत्री शनिवार को हिसार के उत्तरी क्षेत्र फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान में एग्री इंडिया एग्जिबिशन, करनाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि दर्शन प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के उपरांत किसानों और कृषि जगत से जुड़े अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे।