दुकान बेचने के नाम पर ठगे 18 लाख
सिरसा, 17 जनवरी (हप्र)
जनता भवन रोड पर दुकान बेचने के मामले में 18 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांव सहारणी निवासी दंपति सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, नोहरिया बाजार निवासी अरूण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव वेदवाला निवासी संदीप ने उसे बताया कि प्रेमचंद व जमनाबाई की पैतृक दुकान है तथा वे दुकान बेचना चाहते हैं। पिछले साल 10 जुलाई को प्रेमचंद व पवन कुमार दुकान की मलकीयत संबंधी कागजात लेकर आए और एग्रीमेंट के अनुसार दुकान का सौदा 74 लाख रुपये में तय हुआ। जिसके बाद उन्होंने तीन लाख रुपये का चेक और 15 लाख 50 हजार रुपये नकद दे दिये। बाद में आरोपियों ने दुकान की रजिस्ट्री नहीं करवाई तथा बार बार टालते रह। उसने 20 नवंबर को पुलिस में शिकायत दी। जिस पर उन्होंने कहा कि वह शिकायत वापस ले लें वे रजिस्ट्री करवा देंगे।
हूडा की है दुकान
इसके बाद अरूण 15 अक्तूबर को रजिस्ट्री करवाने के लिए पवन कुमार, प्रेमचंद व जमनाबाई के पास गए तो उन्होंने बताया कि यह दुकान हूडा की है और इसकी सारी राशि उन्होंने हूडा को जमा नहीं करवाई। उन्हें रुपयों की जरूरत थी और सबने चाल करके तुमसे रुपये ठग लिये। पुलिस ने प्रेमचंद, उसकी पत्नी जमुनाबाई व पवन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।