For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘अग्रोहा में 18 कुंडीय महायज्ञ 11 से, देशभर से पहुंचेंगे श्रद्धालु’

07:15 AM Dec 08, 2024 IST
‘अग्रोहा में 18 कुंडीय महायज्ञ 11 से  देशभर से पहुंचेंगे श्रद्धालु’
मोहित बंसल
Advertisement

नरवाना, 7 दिसंबर (निस)
अग्रोहा में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी वरदान दिवस पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन 18 कुंडीय महायज्ञ 11 दिसंबर से शुरू करेगा। इस अवसर पर दक्षिण भारत के प्रकांड विद्वान ब्राह्मण, आचार्य सवा करोड़ मंत्रों की आहुति से महालक्ष्मी का पूजन करेंगे। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश सचिव मोहित बंसल ने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में यह यज्ञ मानवता के कल्याण के लिए व अग्रोहा को तीर्थ स्थल बनाने के लिए किया जा रहा है। देशभर से अग्र बंधु यज्ञ में अपनी आहुति देने के लिए अग्रोहा शक्तिपीठ पहुंचेंगे। मोहित बंसल ने बताया की कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, यज्ञ मंडप तैयार हो रहा है, आने वाले यात्रियों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था का उचित इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर को पूरे देश भर से आई महिलाएं विशाल कलश यात्रा निकालेंगे। अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा और शाम को कवि सम्मेलन होगा। 12 और 13 दिसंबर को महायज्ञ, भजन संध्या और अग्रसेन का मंगलपाठ, 14 दिसंबर को महालक्ष्मी का 108 द्रव्यों से अभिषेक किया जाएगा और 15 दिसंबर को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement