मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

समाधान शिविर में आयी 18 शिकायतें

07:40 AM Jul 26, 2024 IST

फरीदाबाद, 25 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106 में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आई 18 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिनके जल्द समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं।
यह जानकारी एडीसी डा. आनंद शर्मा ने दी। उन्होेंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आमजन की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। समाधान शिविर में एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, डीसीपी जसलीन कौर, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, बीईओ सतीश चौधरी तथा जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य वजीर सिंह डागर मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर त्वरित करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजन करवाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement