हिमाचल में 18 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
शिमला, 13 मई (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में चार संसदीय सीटों और 6 विधानसभा सीट पर पहली जून को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन भरने के पांचवें दिन सोमवार को 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने शिमला में कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग सिंह ठाकुर ने भाजपा से अपना नामांकन पत्र भरा। वीरेन्द्र सिंह कंवर ने इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा के कवरिंग प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार जगदीप कुमार ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
संसदीय क्षेत्र शिमला से आज विनोद सुल्तानपुरी ने कांग्रेस प्रत्याशी जबकि सुरेश कुमार कश्यप ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। रीना कश्यप ने यहां से भाजपा के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से रेखा रानी ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रुप में और विजय कुमार ने कवरिंग प्रत्याशी के रूप में, संजीव गुलेरिया ने ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी और केहर सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने-अपने नांमाकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर से रविन्द्र सिंह डोगरा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र गगरेट से राकेश कालिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में और रेनु कालिया ने कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। इसी प्रकार मोहित बग्गा व अशोक सौंखला ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ से चंचल सिंह और मनोहर लाल ने नामांकन दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र लाहौल-स्पिति से डॉ. राम लाल मारकंडा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। मंडी संसदीय व बड़सर और धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रों में आज कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।