For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

चंडीगढ़ की 18 एसोसिएशन हुई एकजुट, ईज आफ लिविंग इन चंडीगढ़ के लिये सांझी फोरम बनाने का ऐलान

06:36 PM Jun 23, 2023 IST
चंडीगढ़ की 18 एसोसिएशन हुई एकजुट  ईज आफ लिविंग इन चंडीगढ़ के लिये सांझी फोरम बनाने का ऐलान
Advertisement
  1. शहर के नागरिकों और व्यापारियों के ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने का किया फैसला
  2. चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता की अगुवाई में हुई मीटिंग में शामिल हुए विभिन्न एसोसिएशनों व संगठनों के पदाधिकारी
  3. शहर की ईवी पालिसी, शेयर वाइज प्रापर्टी की रजिस्ट्री, वॉयलेशन मिसयूज चार्जेज पर स्पष्टीकरण को लेकर की गई चर्चा
  4. प्रशासन को सभी समस्याओं के स्पष्टीकरण व हल के लिए दिया अल्टीमेटम
  5. अल्टीमेटम के बाद फोरम के बैनर तले शहर वासी उतरेंगे सड़कों पर, मेयर ने भी मुद्दे हल न होने की सूरत में साथ देने का किया एलान
  6. ज्वाइंट एक्शन कमिटी ट्रेड इंडस्ट्री एंड आरडब्ल्यूए ऑफ चंडीगढ़ फोरम का गठन

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 22 जून

Advertisement

चंडीगढ़ शहर के नागरिकों और व्यापारियों के ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने के फैसले को लेकर शहर की विभिन्न 18 एसोसिएशनें एक मंच पर आ गई है। एसोसिएशनों ने एकजुट हो कर अपनी लड़ाई लड़ने के लिए एक सांझी फोरम का गठन करने का ऐलान किया गया है। इस बारे में आज यहां सेक्टर 31 स्थित पीएचडी चैंबर ऑफ कमर्स भवन में शहर की संस्थाओं ने मुख्य अतिथि मेयर अनूप गुप्ता की उपस्थिति में हुई एक महत्वपूर्ण मीटिंग में शहर की विभिन्न एसोसिएशनों व संगठनों के पदाधिकारिओं की साथ हुई मीटिंग में फैसला यह किया गया। मीटिंग के दौरान शहर की विभिन्न ट्रेड यूनियन, इंडस्ट्री यूनियन, करॉफेड, व्यापार मंडल सहित अन्य एसोसिएशनों के पदाधिकारी शामिल हुए। मीटिंग के दौरान शहर के नागरिकों व व्यापारियों की समस्यायों पर चर्चा की गई। मीटिंग के दौरान की गई चर्चा के दौरान हैरानी ज़ाहिर की गई कि ‘चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी’ योजना के तहत यूटी प्रशासन ने कार्बन न्यूट्रल सिटी बनाने के लिए शहर में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति लागू तो कर दी है, लेकिन बड़ा सवाल है कि इस योजना को करने के लिए पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है ही नहीं। इसके साथ ही प्रशासन ने बिना कोई तैयारी किये जल्दबाजी में ईवी पॉलिसी लागू कर शहर वासियों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। मेयर अनूप गुप्ता ने प्रशासन के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि शहर में अन्य राज्यों से पेट्रोल और डीजल के वाहन बदस्तूर आते रहे तो चंडीगढ़ कार्बन न्यूट्रल सिटी किस प्रकार हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली की तर्ज पर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर लगाम नहीं लगती, तब तक यह समस्या हल नहीं होगी।

मेयर ने कहा कि यदि आवश्यक हो हम सब को शहर के बॉर्डर पर बैठ कर अन्य राज्यों से वाहनों को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि ईवी के चलते पहले ही शराब पॉलिसी फेल हो चुकी है और इसमें बड़े राजस्व का नुकसान चंडीगढ़ प्रशासन को सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्या प्रशासन इसकी जिम्मेदारी तय कर रहा है।

Advertisement

मेयर होने के साथ आम आदमी भी हूं : मेयर

मीटिंग के दौरान शहर में प्रशासन द्वारा शेयर वाइज रजिस्ट्री पर लगाई गई रोक के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि वह शहर के पहले नागरिक होने के साथ साथ शहर के एक आम नागरिक भी है। उन्होंने कहा कि बतौर नागरिक वह यह महसूस कर रहे है कि प्रशासन के इस फैसले से शेयर वाइज रजिस्ट्री रुकने के बाद शहर का हर नागरिक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से चंडीगढ़ का हैरिटेज क्षेत्र एरिया 1 से 30 सेक्टर को छोड़कर शहर के बाकी सभी सेक्टरों में शेयर वाइज प्रापर्टी की रजिस्ट्री यथावत शुरू कर देनी चाहिए। मीटिंग के दौरान प्रशासन की ओर से प्रापर्टी के मिसयूज चार्जेस के मुद्दे पर चर्चा हुई। इस मुद्दे को लेकर मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि वर्ष 1952 के एक्ट के बाद वर्ष 2017 में एक नोटिफिकेशन के तहत मिसयूज के चार्जेस रिवाइज व तय हुए थे, लेकिन प्रशासन ने अब यह मुद्दा पार्लियामेंट में भेज दिया है। यह एक हैरानी वाली बात है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रशासन को यह फैसला करना चाहिए कि यह मुद्दा मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर (एमएचए) के अंतर्गत है लेकिन प्रशासन ने यदि यह मुद्दा सुलझाना ही पार्लियामेंट में है, तो फिर वर्ष 2017 वाले नोटिफिकेशन किस आधार पर जारी हुआ था और क्यों न उसे नल एंड वायड घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि अतिशीघ्र शहर वासियों को इन मिसयूज चार्जेस के लिए प्रशासन को स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए। मीटिंग के दौरान विभिन्न एसोसिएशनों व संगठनों के ओर से गठित ज्वाइंट फोरम की ओर से इन मुद्दों को सुलझाने व स्पष्टीकरण देने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया है। अन्यथा उनकी फोरम शहर की आम जनता को लेकर प्रशासन के खिलाफ सड़कों उतरने को मज़बूर हो जायेंगे । शहर के मेयर अनूप गुप्ता ने फोन को आश्वासन दिया कि वह प्रशासन के समक्ष इन मुद्दों पर बात करेंगे व जल्द हल न निकलने की सूरत में आम जनता का साथ देंगे।

आज की मीटिंग में रंजीव दहूजा, अवि भसीन, सुनील कुमार , चिरंजीव सिंह, जगदीश अरोड़ा , नरेश गर्ग, हरपाल सिंह, नवीन मिगलानी, राजीव धवन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×