मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राजधानी चंडीगढ़ में नौकरी करेंगे हरियाणा के 18 असिस्टेंट प्रोफेसर

02:39 PM Aug 06, 2024 IST
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 6 अगस्त

राजधानी चंडीगढ़ में हरियाणा के 18 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होंगे। यूटी प्रशासन की ओर से विभिन्न पदों के प्रोफेसर के लिए हरियाणा सरकार को डिमांड भेजी है।

Advertisement

यूटी में कुल स्वीकृत पदों में से 80 प्रतिशत यूटी के लिए हैं। बाकी के 20 प्रतिशत पदों में से 60 प्रतिशत पंजाब और 40 प्रतिशत हरियाणा के स्टॉफ से भरे जाते हैं। पंजाब एवं हरियाणा पुनर्गठन अधिनियम के तहत यह फैसला पूर्व में ही हो चुका है।

इसी के तहत चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से हरियाणा को पत्र लिखकर डिमांड भेजी है। अंग्रेजी के 2, राजनीतिक विज्ञान के 4, कैमिस्ट्री के 3, कॉमर्स के 2 तथा संस्कृति, इकनोमिक्स, भूगोल, साइक्लोजी, इतिहास, ज्यूलॉजी व होम साइंस के प्रोफेसर के एक-एक पद पर नियुक्ति होगी।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ओर से इस संदर्भ में राज्य के सभी कॉलेजों के प्राचायों को पत्र जारी करके निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Tags :
haryana news
Advertisement