For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दादरी में ग्रामीण विकास के लिए 18.92 करोड़ जारी : नैना चौटाला

07:53 AM Jun 13, 2024 IST
दादरी में ग्रामीण विकास के लिए 18 92 करोड़ जारी   नैना चौटाला
Advertisement

चरखी दादरी, 12 जून (हप्र)
बाढ़डा विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद अब बाढड़ा हलके के साथ पूरे दादरी जिले में विकास को गति दी जाएगी और रुके हुए विकास परियोजनाओं पर काम दोबारा से शुरू किया जाएगा। ग्रामीण विकास के लिए लम्बे समय से किए गए प्रयास के बाद अब दादरी जिले के 46 गांवों में फिरणियों के निर्माण के लिए 18 करोड़ 92 लाख रुपए का बजट जारी हुआ है। विधायक नैना चौटाला ने बताया कि पंचायतीराज विभाग ने सभी गांवों में फिरणी निर्माण का कार्य जल्दी ही शुरू करवाने की टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है।

इन गांवों में फिरणियों के  निर्माण के लिए मिला बजट

विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि गांव चांगरोड में 9.41 लाख, पिचोपा कलां में 23.88 लाख, कारी मोद में 37.34 लाख, डालावास में 23.89 लाख, हंसावास कलां में 27.52 लाख, चांदवास में 36.76 लाख, जेवली में 27.99 लाख, बिलावल में 27.71 लाख, धनासरी में 22.31 लाख, मांढी हरिया में 18.83 लाख, गोपी में 12.40 लाख, काकडोली सरदारा में 29.22 लाख, कारी दास में 10.64 लाख, काकडोली हुक्मी में 44.74 लाख, डूडीवाला किशनपुरा में 39.64 लाख, डोहका दीना में 27.64 लाख, डांडमा में 10.53 लाख, कारी तोखा में 30.07 लाख, हड़ौदा कलां में 34.10 लाख, रामपुरा में 25.78 लाख, खेड़ी सनवाल में 21.61 लाख, बौंद कलां खंड के ऊण में 28.07 लाख, बधवाना में 55.87 लाख, बालरोड़ में 75.75 लाख, नौरंगाबास राजपूतान में 72.22 लाख, मंदौली में 62.45 लाख, द्वारका में 76.25 लाख, जगरामबास में 61.55 लाख, जीतपुरा-भारीवास में 58.34 लाख, मांढी पिरानू में 8.60 लाख, रासीवास में 81.71 लाख, मकड़ाना में 58.36 लाख, महराणा में 61.18 लाख, बलकरा में 70.60 लाख, घसौला में 56.11 लाख, फौगाट में 73.96 लाख, बौंद खुर्द में 52.66 लाख, डोहकी में 71.64 लाख और गांव संतोखपुरा में 10.37 लाख रुपए की लागत से फिरणियों का निर्माण करवाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×