पंचकूला, 5 जुलाई (हप्र)डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में थाना साईबर क्राइम टीम सक्रियता से साइबर ठगों की धरपकड़ मे जुटी है। इसमें साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह व जांच अधिकारी एएसआई रविन्द्र कुमार ने टीम की मदद से एक बड़ी साइबर ठगी का पर्दाफाश करते हुए नीतिश कुमार उर्फ जोनी लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी एप के जरिए पंचकूला वासी जगमेन्द्र सिंह निवासी सेक्टर-12्र से ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश के नाम पर करीब 18,79,000 की धोखाधड़ी की। इसमें एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।पीडि़त ने शिकायत में बताया था कि फेसबुक पर आए एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एड से शुरू हुआ यह फर्जीवाड़ा, व्हाट्सएप ग्रुप और एप डाउनलोड कराने के बाद धीरे-धीरे पीडि़त की मेहनत की कमाई हड़पने में बदल गया। फर्जी सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट्स, और लोक-लुभावने मुनाफे के वादे के जरिए उसे झांसे में लेकर कई बार उसके विभिन्न बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कराई गई।