For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को दी 18.66 करोड़ सब्सिडी : नौटियाल

07:20 AM Mar 17, 2024 IST
ईवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को दी 18 66 करोड़ सब्सिडी   नौटियाल
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 मार्च (हप्र)
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में लोग तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। सितंबर 2022 में ईवी पॉलिसी को लागू करने के बाद से अब तक प्रशासन द्वारा ईवी खरीदने पर लोगों को 18.66 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है। यह दावा शनिवार को साइंस एवं टैक्नालाजी विभाग के सचिव आईएफएस टीसी नौटियाल ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्ररी द्वारा आयोजित किए जा रहे ईवी एक्सपो के दूसरे दिन ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड ग्रीन हाईड्रोजन मोबिल्टी विषय पर आयोजित सेमिनार में किया। कहा कि अब तक शहर में 3001 ईवी की खरीद पर यह सब्सिडी दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर में ई-रिक्शा का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। इस समय 2800 से अधिक ई-रिक्शा शहर में चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि शहर में जहां 886 सरकारी आवास, सरकारी इमारतों, कालेज व अस्पताल को सोलर में कनवर्ट किया जा चुका है वहीं अब तक 3700 से अधिक सामान्य नागरिकों ने अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवाकर ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया है। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर वासियों को ईवी तथा ग्रीन एनर्जी के प्रति जागरूक करना है। पंजाब इंजीनियरिंग कालेज मैट्रोलोजिकल विभाग के प्रमुख डॉ. जेडी शर्मा ने कहा कि ईवी तथा सोलर उपकरण भविष्य के जीवन का प्रमुख हिस्सा बन रहे हैं। प्रदूषण को कम करने में यह अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई रेन्यूअल एनर्जी कमेटी के संयोजक परव अरोड़ा, नारायणकुमार श्रीकुमार, ईश्विंदर मान, समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement

हिमाचल सरकार के बेड़े में शामिल होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

सेमिनार में विशेष रूप से पहुंचे परिवहन विभाग हिमाचल के प्रधान सचिव आईएएस आरडी नज़ीम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां एचआरटीसी के बेड़े में लगातार इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में वृद्धि की जा रही है वहीं युवाओं को स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत ई-टैक्सी प्रदान की जा रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement