मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसी मेडिकल कॉलेज में शिविर में 175 युवाओं ने किया रक्तदान

07:15 AM Dec 19, 2024 IST
पानीपत के इसराना स्थित एनसी काॅलेज में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाते अतिथि। -हप्र

पानीपत, 18 दिसंबर (हप्र)
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एक्सीलेंस व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बुधवार को रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर का शुभारंभ डिप्टी सीएमओ डॉ. बिजेंद्र हुड्डा व कॉलेज प्रबंधन समिति सदस्य डीवी गुप्ता ने किया। संचालन प्राचार्य मेजर जनरल डॉ. पीके सिंह ने किया।
शिविर में 175 युवाओं ने रक्तदान किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. बिजेंद्र हुड्डा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और जरूरत के समय रक्त ही किसी की जान बचा सकता है। सभी को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करते रहना चाहिए। प्रबंधन समिति सदस्य डीवी गुप्ता ने कहा कि एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना स्वतंत्रता सेनानी नेमिचंद की स्मृति में किया गया था।
इस मौके पर एएसएमओ डॉ. रिंकू सांगवान, प्रिंसिपल मेजर जनरल डॉ. पीके सिंह, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट प्रेम पसरीचा, विकास ग्रोडिया, डॉ. अंजू गुप्ता, समय पाल, एमएस डॉ. एनके कालिया, एडिशनल एमएस डॉ. संतलाल वर्मा, डीन डॉ. निवेदिता पांडे, ओएसडी कर्नल रामकुमार, डीएसपी ओम प्रकाश शर्मा, रोटेरियन आशु लाल, पंवार, एनडी नागपाल व एससी त्यागी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement