मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूली के निर्धन बच्चों को मिलेंगी 175 स्पोर्ट्स किट

07:42 AM Sep 12, 2024 IST
चंडीगढ़ स्थित पीएम श्री गर्वमेंट गर्ल्स माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम ‘हंसते खेलते’ के अंतर्गत यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया बच्चों को स्पोर्ट्स किट्स डिस्टीब्यूशन करते हुए। उनके साथ हैं भाजपा नेता संजय टंडन। -हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 सितंबर (हप्र)
राजनेता और समाजसेवी संजय टंडन की अगुवाई वाली कम्पीटेंट फाउंडेशन ने स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ -साथ स्कूली स्तर पर खेल को प्रोत्साहित करने का भी बीड़ा उठाया है। इस कड़ी में बुधवार को फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 18 स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम ‘हंसते खेलते’ के अंतर्गत पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने स्पोर्ट्स किट्स डिस्टीब्यूशन प्रोग्राम के दौरान उभरते खिलाड़ियों को उनके कोच सहित स्पोर्ट्स किट्स भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि यह पहल अवश्य ही सार्थक साबित होगी जिसमें जमीनी स्तर से स्कूली बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारा जा रहा है। उन्होंने बल दिया कि सरकारी प्रोत्साहन के साथ-साथ कॉरपोरेट को भी भारतीय खेल को प्रोत्साहित करने की जरूरत है । फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन जो कि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है, ने अपने स्वागत संबोधन में फाउंडेशन से परिचित करवाते हुये बताया कि यह प्रयास उनके स्वर्गीय पिता बलरामजी दास टंडन की स्मृति में शुरू किया था। इस प्रोग्राम के तहत शहर के सरकारी स्कूलों के खेल में रुचि दिखाने वाले बच्चों में 175 स्पोर्ट्स किट वितरित की जायेंगी। इन किट्स में फेंसिंग, फुटबॉल, खो खो और कबड्डी की किट्स शामिल हैं। किट में उपकरणों के साथ साथ जर्सियां भी शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि यह लाभ कम आय वर्ग के परिवार के दस से सोलह साल के बच्चों को दिया जायेगा जो कि आर्थिक तंगी के चलते खेलों में अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाते हैं।

Advertisement

Advertisement