मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा-पंजाब के 17 नागरिक लीबिया से सुरक्षित निकाले

07:02 AM Aug 22, 2023 IST
नयी िदल्ली में अपने परिवार से मिलते लीबिया से लौटे नागरिक। -प्रेट्र

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (एजेंसी)
विदेश मंत्रालय के प्रयासों से लीबिया में एक सशस्त्र समूह द्वारा बंधक बनाये गए 17 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल कर भारत वापस लाया गया है। घटनाक्रम से जुड़े जानकार सूत्रों ने बताया कि ये भारतीय नागरिक पंजाब और हरियाणा से हैं और वे रविवार की शाम दिल्ली पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि ट्यूनिश में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में वहां भारतीय दूतावास के इस अच्छे कार्य की सराहना की। जयशंकर ने कहा, ‘मोदी सरकार द्वारा भारतीय समुदाय कल्याण कोष को मजबूत बनाना, खास तौर पर ऐसे अवसरों के लिए उपयोगी है।' वहां भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया कि लीबिया में भारतीय दूतावास ने पंजाब और हरियाण से संबद्ध 17 भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक स्वदेश भेज दिया है, जो फरवरी 2023 से लीबिया में हिरासत में थे। इसमें कहा गया है कि ये भारतीय 20 अगस्त 2023 को गल्फ एयर के विमान से सुरक्षित भारत पहुंच गए। घटनाक्रम से जुड़े जानकार सूत्रों ने बताया कि भारतीयों को लीबिया के ज्वारा शहर में सशस्त्र समूह ने बंधक बना लिया था। इससे पहले, उन्हें अवैध रूप से उस देश में लाया गया था। उन्होंने बताया कि ट्यूनिश में भारतीय दूतावास ने मई और जून में लगातार इस मामले को लीबिया के प्रशासन के समक्ष अनौपचारिक माध्यम से उठाया था। उन्होंने बताया कि 13 जून को लीबिया प्रशासन ने भारतीय नागरिकों को बचाने में सफलता पाई, लेकिन अवैध रूप से उस देश में प्रवेश करने को लेकर उन्हें अपनी हिरासत में रखा। चूंकि इनके पास कोई पासपोर्ट नहीं था, ऐसे में उनकी भारत यात्रा करने के लिए उन्हें आपात प्रमाणपत्र जारी किए गए। इसके अलावा, भारत लौटने के लिए टिकटों का भुगतान भी भारतीय दूतावास ने किया। वहां फंसे भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने इस मामले पर ट्यूनिश स्थित भारतीय दूतावास का ध्यान आकृष्ट कराया था।

Advertisement

Advertisement