योगेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 17 बच्चे मैरिट सूची में
सीवन, 14 मई (निस)
सीवन के योगेश्वर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल के प्रधान सतपाल शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 34 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था जिनमें से 17 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान पाया है। इसके साथ ही 13 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। कामर्स में नितेश ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में पूर्वी ने 92.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। नान मेडिकल में जतिन ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेडिकल संकाय में नंदनी ने 90 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 66 बच्चों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी जिनमें से 20 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान पाया। 30 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की।
साहिल मोगा 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, प्रिस शर्मा 91.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान और जसलीन व वंदना ने 90 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने इस सफलता के लिए सभी बच्चों व स्टाफ सदस्यों और अभिभावकों को बधाई दी।