17 गांवों की पंचायत में मेघवाल जागृति मंच का गठन
08:35 AM Nov 26, 2024 IST
रेवाड़ी, 25 नवंबर (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव पनवाड़ में सोमवार को अनुसूचित जाति समाज के 17 गांवों की पंचायत हुई। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि वे अब चमार शब्द के स्थान पर मेघवाल लिखेंगे। पंचायत में मेघवाल जागृति मंच का गठन किया गया। इसका प्रधान मास्टर सूरजभान को चुना गया। अध्यक्षता सोहन लाल किशनपुरा ने की।
पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि अगस्त 2008 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत चमार शब्द को अपराध की श्रेणी में डाल दिया गया था। लेकिन हमारे समाज के लोग बहुत से लोग इस शब्द का प्रयोग करते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए हमारे समाज ने फैसला किया है कि अब स्वयं को मेघवाल कहेंगे और लिखेंगे। मंच का संरक्षक वेदप्रकाश बावलिया, प्रधान मास्टर सूरजभान, सचिव भूपेन्द्र शेखावत, कोषाध्यक्ष बलबीर प्राणपुरा को सर्वसम्मति से चुना गया है।
Advertisement
Advertisement