8वें मेगा रक्तदान शिविर में 161 ने किया रक्तदान
पंचकूला, 30 मार्च (हप्र)
अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से रविवार को अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में 8वें मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी और विशिष्ट अतिथि प्रेम गोयल वरिष्ठ प्रचारक उत्तर क्षेत्र मौजूद रहे। शिविर में कुल 209 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 161 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर सुमन सैनी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक महादान है, जो जरूरतमंदों की जान बचाने में सहायक सिद्ध होता है। अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान ज्ञान चन्द गुप्ता एवं अश्वनी गुप्ता के सुपुत्र और ट्रस्टी पार्थ गुप्ता ने कहा कि इस ट्रस्ट का गठन वर्ष 2007 में अश्वनी गुप्ता जिनका देहांत एक कार दुर्घटना में समय पर रक्त न मिलने के कारण हो गया था की याद में किया जाता है। ट्रस्ट द्वारा रक्त दान शिविर, आंखों का मुफ्त ऑपरेशन कैम्प एवं युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। वहीं ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष जिला स्तरीय कबड्डी, बैडमिंटन एवं क्रिकेट के टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर अश्वनी गुप्ता की बड़ी बहन रुचि गुप्ता ने शिविर में मुख्य अतिथि सुमन सैनी एव प्रेम चंद गोयल का रक्तदान शिविर में पहुंचने और सभी रक्तदाताओं, पी.जी.आई एवं सेक्टर-6, जनरल अस्पताल पंचकूला के डॉक्टरों की टीमों का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बंतो कटारिया, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री विरेन्दर राणा, रंजिता मेहता, अनुराधा वर्मा, बी.बी सिंगल, अमित जिंदल, कैलाश मितल, नगर निगम, पंचकूला के पार्षद हरेन्द्र मलिक, जय कौशिक, सुरेश वर्मा, सतबीर चौधरी, राकेश बाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, भाजपा बरवाला मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू, पूर्व अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व चेयरमैन रविन्दर बतौड़, सरपंच कविता चौधरी, विशाल शर्मा, ओम प्रकाश शास्त्री, चरणजीत, पूर्व सरपंच रॉकी राम, बलजिन्दर गोयल व अन्य मौजूद रहे।