मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायती राज में बीसी-ए के लिए 16 और बी के लिए 11% आरक्षण लागू हो : चंद्रप्रकाश

08:46 AM Nov 18, 2024 IST
आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश सदन में इलाके की समस्याएं उठाते हुए। -हप्र

हिसार, 17 नवंबर (हप्र)
आदमपुर के विधायक एवं सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने हरियाणा विधानसभा में आदमपुर हलके की समस्याओं को उठाते हुए पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर सवाल उठाया और कहा कि सरकार को यदि आरक्षण देना ही है तो बीसी-ए के लिये 16 प्रतिशत और बीसी-बी के लिए 11 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना चाहिए। इस समय सरकार ने बीसी-ए के लिए 8 प्रतिशत और बीसी-बी के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया हुआ है। विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा में जितना अच्छा माहौल दर्शाया जा रहा है, वैसा बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके में समस्याओं की भरमार है। इस हलके का कभी नाम होता था लेकिन वर्तमान समय में यह इलाका पूरी तरह पिछड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सड़कें टूटी पड़ी हंै। लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। आदमपुर में लाइन पार क्षेत्र के लोग तो पानी की किल्लत से बुरी तरह जूझ रहे हैं। इसी भांति सीवरेज व्यवस्था ठप्प है।
चंद्रप्रकाश ने कहा कि हिसार-बगला रोड एवं अग्रोहा-आदमपुर रोड की हालत भी खस्ता है। इसलिए इन रोड स्थित अन्य सड़कों का तुरंत निर्माण किया जाना चाहिए। चंद्रप्रकाश ने स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदमपुर में उपमंडल नागरिक अस्पताल की स्थिति भी अच्छी नहीं है। यहां पर न तो अल्ट्रासाउंड मशीन है और न ही अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की कोई समुचित व्यवस्था है।

Advertisement

Advertisement