For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेयर पद पर 16, पार्षद पद पर 101 कांग्रेसियों के आवेदन

07:06 AM Feb 15, 2025 IST
मेयर पद पर 16  पार्षद पद पर 101 कांग्रेसियों के आवेदन
पानीपत में मेयर व पार्षद पद के लिये आवेदन जमा करवाते कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

पानीपत,14 फरवरी (हप्र)
पानीपत नगर निगम चुनाव में मेयर और पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिए 117 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए हैं। 12 से लेकर 14 फरवरी तक लिए गए आवेदन में मेयर के लिये 16 और पार्षद के लिये 101 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं।
वरिष्ठ नेता सतपाल रोड व नीरजा बाहरी ने कहा कि मेयर पद के लिये आवेदन करने वाले सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की जल्द बैठक होगी। किसी एक नाम पर सर्वसम्मति बनाएंगे और उसे हाईकमान के पास भेजा जाएगा। कांग्रेस नेता रोड ने बताया कांग्रेस प्रभारी के निर्देशानुसार कांग्रेस भवन में तीन दिन तक आवेदन लिए गए हैं। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. ओमवीर पंवार, सतपाल वाल्मीकि, कृष्ण कुमार, एमएल गुरेजा सहित काफी संख्या में पार्षद पद के दावेदार मौजूद रहे। वहीं सतपाल रोड ने दावा किया कि इस बार पानीपत नगर निगम का मेयर व अधिकतर पार्षद कांग्रेस के बनने तय है।

Advertisement

मेयर के लिए एक आजाद उम्मीदवार मैदान में

करनाल (हप्र) : जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मेयर पद के लिए एक आजाद उम्मीदवार मुकेश रघुवंशी ने नामांकन ने दाखिल किया। निगम पार्षद के लिए किसी वार्ड से अब तक कोई नामांकन दाखिल नहीं आया।

डॉ. कुलदीप शर्मा ने साथियों के साथ भरा नामांकन

बराड़ा (निस) : नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के उम्मीदवार डॉ. कुलदीप शर्मा ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने एक पैलेस में जनसभा की। िफर पैदल रोड शो निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन भरा। कवरिंग कैंडिडेट गीतांजलि और ओम प्रकाश शर्मा पुत्र बृज भूषण, बलजीत सिंह पुत्र कपूर चंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बराड़ा के एसडीएम अमित भारद्वाज ने बताया कि वार्ड-5 से पार्षद के लिए मीना कुमारी, वार्ड-11 से राज कुमार, कोमल चौहान व वार्ड-16 से हरजिंदर कौर ने नामांकन दाखिल किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement