बलाना से 3 बच्चों समेत 16 बांग्लादेशी पकड़े
07:54 AM Jun 18, 2025 IST
Advertisement
पानीपत (हप्र) :
Advertisement
सीएम फ्लाइंग करनाल व गुप्तचर विभाग पानीपत की संयुक्त टीम ने स्थानीय इसराना थाना पुलिस के सहयोग से मंगलवार को गांव बलाना स्थित शिव फाइबरटैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटिड फैक्टरी पर छापा मार कर अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है। इनमें 9 पुरुष, 4 महिलाएं व 3 बच्चे हैं। सीएम फ्लाइंग से इंस्पेक्टर अनीश मलिक व एएसआई रमेश कुमार और गुप्तचर विभाग पानीपत से उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार देशवाल, युद्धवीर सिंह व चरण सिंह ने कार्रवाई की।
Advertisement
Advertisement