For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगे 16.50 लाख

10:43 AM Nov 17, 2024 IST
ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ठगे 16 50 लाख
Advertisement

सफीदों, 16 नवंबर (निस)
सफीदों उपमंडल के गांव भिड़ताना के युवक सोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 16.50 लाख रुपए की ठगी हो गई। पुलिस को दी उसकी शिकायत के अनुसार उसे नकली वीजा थमा दिया गया और फिर कभी मुंबई तो कभी दिल्ली कभी अमृतसर भेजा गया। आखिर में बैंकाक भेजकर खाने में नशा मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसकी बैंकॉक व ऑस्ट्रेलिया की करेंसी भी ले उड़े। उसने पिल्लूखेड़ा थाना में उसके मामा के बेटे किलाजफरगढ़ गांव निवासी दीपक, जिला सोनीपत के धनाना गांव के संगम, मोहाली, चंडीगढ़ के हरमनदीप उर्फ हरदीप, महाराष्ट्र के गिरगांव की प्रियंका गोडकर, महाराष्ट्र के नादी क्षेत्र के रामनागनाथ कदम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
रोहित का आरोप है कि जुलाई 2023 में उसके मामा के बेटे दीपक के मार्फत उसकी आरोपी संगम से मुलाकात हुई थी जिसने कहा था कि वह विदेश में लड़कों को भेजने का काम करता है। उसने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के लिए 22 लाख रुपए की मांग की थी। अगस्त माह में उसने अपने सारे दस्तावेज व दो लाख रुपए संगम को दे दिए। 7 सितंबर को उसे बताया गया कि वह अपना सामान व दो लाख रुपए तैयार रखें और चंडीगढ़ आ जाए। उसका ऑस्ट्रेलिया का टिकट हो गया है। वह चंडीगढ़ गया तो सेक्टर 17 के एक होटल में उसे रोका गया जहां संगम व हरमनदीप आए। संगम के कहने पर उसने हरमनदीप को वहां दो लाख रुपए की नकदी दे दी। उसे उसके वीजा की प्रति दिखाई गई और बताया गया कि अमृतसर से उसकी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट है। वह 15 सितंबर को हरमनदीप के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गया जहां आरोपी प्रियंका मिली। वहां उससे तीन लाख रुपये की नकदी लेकर वीजा व फ्लाइट टिकट दे दी गई। वह एयरपोर्ट में गया तो उसका वीजा नकली बताकर उसे बाहर निकाल दिया गया। उसने संगम व हरमनदीप से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से उसका वीजा रद्द हो गया है और उसे 10-15 दिन के भीतर ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। फिर उसे अक्तूबर में दिल्ली एयरपोर्ट पर बैंकाक जाने के लिए भेज दिया गया। आरोपियों ने वहां उससे आस्ट्रेलिया की करंसी व अन्य नकदी छीन ली। उसके बाद उसे मुंबई ले आये। वह जैसे-तैसे घर पहुंचा और परिजनों काे आपबीती बतायी।

Advertisement

एयर होस्टेस लगवाने के नाम पर युवती से 59 हजार ठगे

भिवानी (हप्र) : गांव मांढ़ी केहर निवासी एक युवती को जालसाज ने एयर होस्टेस की नौकरी लगवाने के नाम पर 59 हजार रुपए की ठगी कर ली। उसने घटना की शिकायत पुलिस को दी। दादरी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव मांढ़ी केहर निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने मोबाइल में इंस्टाग्राम पर एयर होस्टेस की नौकरी की एड देखी। उसमें उसने अपनी व्यक्तिगत जानकारी भर दी। इसके बाद उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाली ने उसे कहा कि वह माही शर्मा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली से बोल रही है। उन्होंने उससे 28 हजार, 550 रुपए बतौर सिक्योरिटी जमा करवाने के लिए कहा। फिर उसने और रुपयों की मांग की तो शिकायतकर्ता युवती ने उसके द्वारा दिए गए फोन पे नंबर पर पांच ट्रांजक्शन कर 59 हजार 50 रुपए डाल दिए। इसके बावजूद उक्त महिला एयर हॉस्टेस की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे और पैसे मांग रही है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement