मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

16 व 17 अप्रैल को भूख हड़ताल करेंगे रोडवेज कर्मचारी : नरेश सिवाच

06:00 AM Apr 14, 2025 IST
रोहतक डिपो में भूख हड़ताल की जानकारी देते यूनियन के नेता। -हप्र

रोहतक, 13 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

हरियाणा रोडवेज साझा मोर्चा के आह्वान पर रोहतक में 16 एवं 17 अप्रैल को 24 घंटे की भूख हड़ताल में मोर्चा के राज्य एवं डिपो स्तर के सभी पदाधिकारी व डिपो कर्मचारी भाग लेंगे। यह घोषणा हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक के बाद कर्मचारी नेता सुमेर सिवाच, जयकुंवार दहिया, सतबीर मुंडाल व नरेश सिवाच ने की। स्थानीय नया बस स्टैंड यूनियन कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता डिपो प्रधान नरेश सिवाच ने की व संचालन राज्य उपप्रधान व डिपो सचिव जयकुंवार दहिया ने किया। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि रोडवेज चालकों के केएमपीएल के नाम पर वेतन की कटौती करना एवं परिचालकों के बुकिंग कम के नाम पर वेतन कटौती करना गलत है, जबकि हरियाणा सरकार द्वारा रोडवेज की बसों को सरकार द्वारा किए जाने वाले सम्मेलन, महोत्सव व रैली में जनता को परिवहन सेवा से वंचित करके नजायज इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने परिवहन मंत्री से अपील की कि रोडवेज के बेड़े में प्राइवेट किलोमीटर स्कीम की बसें न लाकर रोडवेज के बेड़े में सरकारी बसें शामिल करें। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि गत मार्च माह में महाप्रबंधक रोहतक डिपो को कर्मचारियों की डिपो से सम्बन्धित समस्याओं बारे लिखित मांग पत्र दिया गया था, परंतु आज तक किसी भी समस्या का निवारण नहीं हो पाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि महाप्रबंधक द्वारा समय रहते समस्या निवारण नहीं किया गया तो डिपो में यूनियन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। बैठक में सुमेर सिवाच, जयकुंवार दहिया, सतबीर मुंढाल, प्रदीप हुडडा, बलजीत सिंह, राजीव व जयबीर फौजी मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News