For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाबा खाटू श्याम के लिए 15वीं बस यात्रा रवाना

06:10 PM May 04, 2025 IST
बाबा खाटू श्याम के लिए 15वीं बस यात्रा रवाना
सीवन में खाटू श्याम धाम के लिए बस को रवाना करते भाजपा नेता रवि तारांवली।    -निस
Advertisement

सीवन, 4 मई (निस)

Advertisement

बाबा खाटू श्याम परिवार सीवन द्वारा 15वीं बस यात्रा रविवार सुबह बाबा खाटू श्याम व सालासर बालाजी धाम के लिए रवाना हुई। भाजपा नेता रवि तारांवली ने श्याम ध्वजा दिखाकर बस को रवाना किया। उन्होंने श्रद्धालुओं व समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है । बस यात्रा की अध्यक्षता संस्था के प्रधान व पार्षद संजय कंसल ने की। उन्होंने बताया कि यह 2 दिवसीय धार्मिक बस यात्रा श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक उन्नति, भक्ति भाव और सामाजिक समरसता का अनुभव करवाएगी। मौके पर प्रधान संजय कंसल, उप-प्रधान सोनू सैनी, संरक्षक मनोज गिरधर और नरेश आहूजा, बिंदु मिड्डा, डब्बू वर्मा, संजू पंसारी, चिमनलाल गर्ग व नीरज बंसल उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement