For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

90 सीटों के लिए 1561 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

10:48 AM Sep 14, 2024 IST
90 सीटों के लिए 1561 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल
Advertisement

चंडीगढ़, 13 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में विधानसभा की नब्बे सीटों के लिए 1561 उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। कुल 1747 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं। कइयों ने दो-दो फार्म भी भरे हैं। 16 सितंबर तक नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे। ऐसे में सत्तारूढ़ भाजपा व प्रमुख विपक्षी दल – कांग्रेस रूठों हुए को मनाने में जुटी हैं। दोनों ही पार्टियां अपने उन नेताओं के साथ संपर्क में हैं, जो टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में आ डटे हैं।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्रदेश की नब्बे सीटों के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होगा और 8 अक्तूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन-पत्र वापसी के आखिरी दिन यह तय होगा कि कुल कितने उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31 उम्मीदवारों तथा नांगल-चौधरी विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 9 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से 14-14, नारायणगढ़ में 15, अम्बाला कैंट में 16, अम्बाला शहर व मुलाना (आरक्षित) से 15-15, सढ़ौरा (आरक्षित) से 11, जगाधरी व यमुनानगर से 16-16, रादौर से 13, लाडवा से 24, शाहाबाद (आरक्षित) से 17, थानेसर से 14, पेहवा से 17, गुहला (आरक्षित) से 20, कलायत से 23, कैथल से 16 और पुंडरी से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा।
नीलोखेड़ी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से 23, इंद्री से 10, करनाल से 17, घरौंडा से 12, असंध से 22, पानीपत ग्रामीण से 16, पानीपत शहरी से 17, इसराना (आरक्षित) से 13, समालखा से 12, गन्नौर से 15, राई से 18, खरखौदा (आरक्षित) से 15, सोनीपत से 16, गोहाना से 18, बरोदा से 11, जुलाना से 16, सफीदों से 22, जींद से 21, उचाना कलां से 30 और नरवाना (आरक्षित) से 18 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा हैं।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र से 17, फतेहाबाद से 27, रतिया (आरक्षित) से 18, कालांवाली (आरक्षित) से 12, डबवाली से 20, रानियां से 23, सिरसा से 18, ऐलनाबाद से 14, आदमपुर से 18, उकलाना (आरक्षित) से 11, नारनौंद से 25, हांसी से 23, बरवाला से 14, हिसार से 26, नलवा से 25, लोहारू से 18, बाढड़ा से 19, दादरी से 23, तोशाम से 22 और बवानी खेडा (आरक्षित) से 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महम विधानसभा क्षेत्र से 24, गढी-सांपला- कलोई से 12, रोहतक से 21, कलानौर (आरक्षित) से 15, बहादुरगढ़ से 19, बादली से 10, झज्जर (आरक्षित) से 13, बेरी से 15, अटेली से 14, महेंद्रगढ़ से 21, नारनौल से 17, बावल आरक्षित से 13, कोसली से 23, रेवाड़ी से 17 ने पर्चा दाखिल किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement