For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

15212 को मिला पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ

06:13 AM Mar 26, 2025 IST
15212 को मिला पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ
Advertisement

हिसार, 25 मार्च (हप्र)

Advertisement

जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीटीएम हरिराम ने बैंक अधिकारियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, लंबित आवेदनों के शीघ्र निपटान और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
बैठक में दिसंबर 2024 तक के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, जिले में बैंकिंग प्रदर्शन की समीक्षा की गई। जिले में प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 110 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया गया हैं, जो उत्कृष्ट उपलब्धि दर्शाता है। एमएसएमई क्षेत्र में बैंकों ने 153 प्रतिशत का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जबकि कृषि क्षेत्र में यह आंकड़ा 93 प्रतिशत रहा। जिले का क्रेडिट एवं डिपॉजिट अनुपात 110 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय लक्ष्य 60 प्रतिशत से काफी अधिक है। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत जिले में 18 हजार 14 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 हजार 508 को स्वीकृति मिली और 15 हजार 212 आवेदकों को राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 8 हजार 882 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3 हजार 980 को मंजूरी मिली और 3 हजार 865 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वितरित ऋणों की भी समीक्षा की गई। वर्ष 2024 में जिले में कुल 21 हजार 20 ऋण वितरित किए गए, जिनकी कुल राशि 297.27 करोड़ रुपये रही। यह योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा हुई। पीएम जन धन योजना के तहत जिले में 6 लाख 17 हजार 973 बैंक खाते खोले गए, जिनमें कुल 424.63 करोड़ रुपये की जमा राशि दर्ज की गई। सुरक्षा बीमा योजनाओं के तहत 10 लाख 47 हजार 94 लाभार्थियों को शामिल किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में 2 सक्रिय वित्तीय साक्षरता केंद्र और 9 वित्तीय साक्षरता शिविर संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से 13 हजार 340 लोगों को वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण दिया गया। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं, बचत योजनाओं और ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है। बैठक में बैंक शाखाओं और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement