For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

1500 करोड़ के मनी लांडि्रंग मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार

05:00 AM May 06, 2025 IST
1500 करोड़ के मनी लांडि्रंग मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार
Advertisement

समालखा/नयी दिल्ली, 5 मई (निस/एजेंसी)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा के समालखा से कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पूर्व विधायक छौक्कर (61) फरार थे। उन्हें रविवार रात 9 बजे के बाद दिल्ली के शांगरी-ला होटल के ‘ग्रेप्पा बार’ से हिरासत में लिया गया।
ईडी अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि छौक्कर कुछ लोगों के साथ होटल के बार में मौजूद है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम की विशेष पीएमएलए अदालत द्वारा उन्हें भगोड़ा अपराधी घोषित करने के अलावा उनके खिलाफ जारी सात गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के अनुसरण में एजेंसी के एक अधिकारी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि जब छौक्कर का ईडी अधिकारी से सामना हुआ तो वह बाहर की ओर भागने लगे। अधिकारी ने ईडी के गुरुग्राम जोन के संयुक्त निदेशक नवनीत अग्रवाल के साथ मिलकर पूर्व विधायक का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि छौक्कर ने ईडी अधिकारियों और होटल के कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने स्थानीय पुलिस को बुलाया और जल्द ही एक कांस्टेबल वहां पहुंचा, जिसके बाद छौक्कर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय ले जाया गया। पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में छौक्कर समालखा से कांग्रेस के प्रत्याशी थे, लेकिन वह चुनाव में हार गए थे।

....

Advertisement

यह है आरोप

धर्म सिंह छौक्कर, उनके बेटों विकास और सिकंदर का गुरुग्राम मे साई आइना फार्म्स व माहिरा होम्स के नाम से रियल एस्टेट का बिजनेस है। उन पर घर खरीदने वाले 1500 लोगों को धोखा देकर राशि हड़पने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला गुरुग्राम पुलिस की ओर से साई आइना फार्म्स और संबंधित कंपनियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है। ईडी ने कहा, ‘यह धोखाधड़ी गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 में किफायती आवास परियोजनाओं के वादे के संबंध में की गई थी और कंपनी ने 3700 घर खरीदारों से लगभग 616 करोड़ रुपये एकत्र किए थे।’ उसने कहा था, ‘कंपनी निर्धारित समय सीमा के भीतर मकान देने में विफल रही और धन का दुरुपयोग किया।’

....

एक बेटा जमानत पर, एक फरार

मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में धर्म सिंह छौक्कर के एक बेटे सिकंदर को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है, जबकि दूसरा बेटा विकास फरार है।

Advertisement
Advertisement