प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में विजय दिवस के उपलक्ष्य में 150 यूनिट रक्त एकत्रित
07:00 AM Dec 17, 2024 IST
Advertisement
समालखा (निस)
Advertisement
विजय दिवस के उपलक्ष्य में प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल द्वारा समालखा की नयी अनाज मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पानीपत के सामान्य अस्पताल के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों, वाहन चालकों, महिलाओं सहित विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 150 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गुप्ता ने शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विजय दिवस की भावना को जनसेवा के माध्यम से सम्मानित करना और रक्तदान के महत्व को बताना था।
Advertisement
Advertisement