For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

15 युवाओं ने नशे की लत से छुटकारा पाने काे कराया रजिस्ट्रेशन

10:01 AM Apr 16, 2024 IST
15 युवाओं ने नशे की लत से छुटकारा पाने काे कराया रजिस्ट्रेशन
Advertisement

जींद (जुलाना),15 अप्रैल (हप्र)
क्षेत्र के पौली गांव में पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने युवाओं से नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया। शिविर के पहले दिन गांव के 15 युवाओं ने शिविर में नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। नशा मुक्ति टीम प्रभारी उप निरीक्षक नरेश ने बताया कि टीम ने गांव पौली में डोर टू डोर सर्वे कर अब तक 20 ऐसे लोगों की पहचान की है,जो ड्रग की लत प्रभावित है, जिनमें से 15 युवाओं ने उपचार के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होनें कहा कि ड्रग प्रभावित गांवों मे सुधार के लिए,नशे की लत में पड़े युवाओं का उपचार कर उन्हें मुख्य धारा में जोडऩे के लिए सात दिवसीय नशा मुक्ति शिविर लगाए जाएंगे।नशा मुक्ति कैंप में आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी नशा पीडि़त मरीजों की काउंसलिंग वउपचार शुरू करेंगे। शिविर के दौरान आयुष विभाग के योग शिक्षक भी ड्रग पीडि़तो को योग के माध्यम से इस लत से छुटकारा दिलाने के लिए भी अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र, रमेश कुमार, अभिमन्यु, मनजीत, बलकार, वजीर, रामरति, सोनिया, कमलेश,अजमेर आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×